क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले आसानी से 2022?credit card se atm se paise kaise nikale

क्रेडिट कार्ड बहुत सारे लोगों के पास उपलब्ध होता है | लेकिन उनको यह पता नहीं होता है की क्रेडिट कार्ड से पैसे को कैसे निकाल सकते हैं (credit card se atm se paise kaise nikale )| आज हम यही देखेंगे की क्रेडिट कार्ड से पैसे को कैसे निकाल सकते हैं | 

अधिकांश लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग केवल ऑनलाइन खरीददारी के लिए करते है ,लेकिन आप क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे को भी निकाल सकते हैं | तो आप ध्यान से पढ़े की आप सुरक्षित प्रकार से credit card se atm se paise kaise nikale

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?

क्रेडिट कार्ड से आप बहुत तरीकों से पैसे को निकाल सकते हैं | जैसे की आप एटीएम मशीन के माध्यम से पैसे निकाल सकते है ,और आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं | लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड की सहायता से पैसे निकाल रहे हैं तो यह ध्यान में रखना चाहिए की इसके अलग -अलग चार्ज होते है जो निचे बताया गया हैं | डेबिट कार्ड की तरह ही आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग में प्रयोग कर सकते हैं | 

क्रेडिट कार्ड की मदद से आप एटीएम से पैसे कैसे निकाले | 

अगर आप credit card se atm se paise kaise nikale यह जानना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहता हु की आप जिस प्रकार से डेबिट कार्ड की मदद से पैसे निकालते हैं उसी प्रकार से आप क्रेडिट कार्ड से भी पैसे बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं | आप निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके बड़े आसानी से पैसे को निकाल सकते हैं | 

  • आप अपने पास के नजदीक एटीएम मशीन के पास चले जाये | 
  • अब अपने क्रेडिट कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करें | 
  • अपने भाषा को सेलेक्ट कर लीजिये | 
  • फिर अगले स्टेप में आपका खाता किस प्रकार का हैं उसे सेलेक्ट कर लेना हैं | 
  • अपने अमाउंट को डाल दे | 
  • अब अपने पिन नंबर को दर्ज कर दीजिये |
  • पिन नंबर दर्ज करने के बाद ok के बटन पर क्लिक कर दे और आपका पैसा निकल आयेगा | 

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज देना पड़ता हैं | 

यह बैंको पर निर्भर करता हैं | हर एक बैंक के चार्ज अलग अलग  होतें  हैं | आप  जिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग़ करते हैं आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चार्ज को चेक कर सकते हैं | atm कार्ड से पैसे निकालने पर हर एक बैंक अलग -अलग चार्ज लेती है | 

Read More -Flipkart Axis Bank Credit Card के फायदे और नुकसान क्या क्या हैं 2022 | flipkart axis bank credit card benefits in hindi

ऑनलाइन शॉपिंग क्रेडिट कार्ड की मदद से कैसे करें | 

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है | लोग बाज़ार से सामान खरीदने के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना पसन्द कर रहे हैं | ऐसे में अग़र वे फ्लिपकार्ट की मदद से शॉपिंग कर रहे हैं तो उन्हें पॉइंट भी प्राप्त हो जाते हैं | या  ऑनलाइन मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जो प्रोडक्ट को सेल कर रहीं हैं | जैसे Amazon ,Snapdeal ,Paytm Mall,Myntra,IndiaMart,Shopclues आदि पर आप क्रेडिट कार्ड की सहायता से शॉपिंग कर सकते हैं |

Read More -कैसे पता करें कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती हैं | credit card ki limit kitni hoti hai | 

FAQ 

Q-सबसे बढ़िया क्रेडिट कार्ड कौन सा होता हैं ?

Ans -किसी भी क्रेडिट कार्ड को सबसे उचित कहना ठीक नहीं हैं ,यह बैंको की नियम पर आधारित होता हैं ,अब सभी बैंको के क्रेडिट कार्ड का मिलान कर सकते है की कौन कार्ड आपके लिये अच्छा साबित होगा | 

Q –क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने पर कितना व्याज लगता  हैं | 

Ans –यह बैंक पर निर्भर करता है ,अगर लगभग की बात करे तो यह  3.5% तक हो सकता हैं |

Leave a Comment