क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता हैं 2022| credit card and debit card difference in hindi

Credit card and debit card difference in hindi :बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी को सही -सही समझाना लोगों के लिए आसान नहीं होता हैं | वे बैंक के बहुत सारे नियम से अनजान होते हैं | ऐसे ही बैंकिंग में एक शब्द को जोड़ा जाता हैं | जिसका नाम है | क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड लोग इसके मतलब को समान समझ लेते हैं | लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम यहीं बताएँगे की इन दोनों शब्दो में अंतर क्या होता हैं |

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में समानता क्या हैं |

  • इन दोनों कार्ड का आकर समान होता हैं | ये प्लास्टिक के कार्ड होते हैं जिस पर बहुत सारे नंबर दर्ज होते हैं |
  • इन दोनों कार्ड का इस्तेमाल भुगतान के तौर पर किया जाता हैं | इनको इस्तेमाल करने का तरीका भी समान ही होता हैं |
  • इन कार्ड का उपयोग वित्तीय लेनदेन में किया जाता हैं |
  • यह दोनों कार्ड किसी न किसी बैंक से जुड़े होते हैं | बैंक अपने हिसाब से चार्ज को फिक्स करती हैं |

डेबिट कार्ड क्या होता हैं |

दोनों ही कार्ड भुगतान के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं | लेकिन पैसे के स्रोत अलग अलग होते हैं | डेबिट कार्ड के माध्यम से आप अपने सेविंग या करंट अकाउंट के ही पैसे निकाल सकते हैं | आप जितना ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं | आप के अकाउंट में बैलेंस होना चाहिए | आप बैंक के नियमों का पालन करते हुए आप पैसे निकाल सकते हैं | आप जब कभी कही डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं | तो उसके ट्रांसजेक्शन नंबर जेनेरेट हो जाते हैं |

क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं ?

क्रेडिट कार्ड को बैंक इसलिए बनाया हैं की अगर आप बैंक से उधार पैसा लेना चाहते हैं तो बिना किसी कागजी कारवाई के बैंक से पैसे उधार लें सके | इसके माध्यम से बैंको के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते हैं | बैंक के नियमो के अनुसार जितनी राशि की लिमिट होती हैं उसी अनुसार आप ट्रांजेक्शन को कर सकते हैं | लिमिट से अधिक खर्च करने पर बैंको के नियम के अनुसार अलग अलग चार्ज होते हैं |

Read More-क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले आसानी से 2022?credit card se atm se paise kaise nikale

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता हैं ?credit card and debit card difference in hindi

  • डेबिट कार्ड के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे को निकाल सकते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप बैंक से उधार लेते हैं |
  • डेबिट कार्ड से पैसे निकालने पर बैंक को कोई व्याज नहीं देना पड़ता हैं जबकि क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर बैंक के अनुसार चार्ज देना पड़ता हैं |
  • डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड में लगने वाला चार्ज अधिक होता हैं |
  • क्रेडिट कार्ड को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है जबकि डेबिट कार्ड को लिमिटेड देशों में इस्तेमाल किया जाता हैं |

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड उपयोग करते समय रखने वाली सावधानियाँ

  • कार्ड पर अंकित नंबर को किसी को न बताये |
  • आप भूलकर भी अपने पासवर्ड और cvv नंबर को किसी को न बताये |
  • आप किसी भी फ्रॉड वेबसाइट पर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर को दर्ज न करें |
  • आपको अपना पासवर्ड कुछ दिनों बाद चेंज कर लेना चाहिए |
  • किसी भी जगह शॉपिंग करने के बाद ट्रांसजेक्शन रसीद लेना न भूले |
  • जहा जिस भी एटीएम मशीन में चौकीदार न हो वहा पर अपने डेबिट कार्ड का उपयोग न करें ,हैकर पहले से ही atm card का क्लोन बनाने के लिए उपयोग करते हैं |

 

Leave a Comment