कैसे पता करें कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती हैं | credit card ki limit kitni hoti hai |

कैसे पता करें कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती हैं ,बैंक कैसे तय करता हैं | क्रेडिट कार्ड की लिमिट को | क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कैसे पता करें | credit card ki limit kitani hoti hai | credit card ki limit ko kaise pata kare | how to do bank decide the credit card limit | how to know credit card limit 

जब भी बैंक किसी भी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड जारी करता हैं | तो वह बैंक या वृत्तीय संस्थान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी लोगों को देता हैं | और जब भी व्यक्ति को credit card मिल जाता हैं तो वह उसके लिमिट के आधार पर ही खरीददारी को करता हैं | ऐसे में जो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता हैं | उसकी सारी credit limit की जानकारी बैंक से लेने का प्रयास करता हैं | 

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम यहीं देखेंगे कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती हैं | (credit card ki limit kitni hoti hai ) यह बैंक किस आधार पर तय करता हैं | 

बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कैसे तय करता हैं | (how do banks decide the credit card limit )

अगर बात करें क्रेडिट कार्ड के लिमिट की तो इसका कोई निश्चित तरीका नहीं होता हैं | क्योंकि यह लिमिट हर एक बैंक अलग -अलग आधार पर करती हैं | जो की बैंको के पास अधिकार होते है | ऐसे में कभी -कभी बैंको को भी अंदाजा लगाना मुस्किल होता है | 

लेकिन जो भी बैंक की credit limit तय करने की सीमा होती हैं | वह उसी आधार पर क्रेडिट लिमिट को तय करते हैं | जैसे वह देखता हैं की व्यक्ति की मासिक कमाई कितनी है | फिक्स खर्चे और वृतीय जानकारी को हासिल करेंगे | बैंक आपकी सैलरी की स्लिप को और आप कितना टैक्स देते है | बैंक स्टेटमेंट की सारी जानकारी को हासिल करने का प्रयास करेंगे | 

जिससे बैंक को आपके वृतीय हालत के बारे में पता चलेगा | जब बैंक को आपकी वृत्तीय हालत से सम्बंधित सारे कागजात आ जायेगे | तो बैंक आपकी मासिक कमाई की 2 या 3 से गुणा करेगा | इसके बाद बैंक के पास आपके बारे में एक आकड़ा निकलकर आ जायेगा | उसके बाद बैंक आपके मूल और फिक्स (घर के खर्चे ),अगर किराये पर है तो किराया ,कार लोन ,होम लोन ,अगर EMI पर लिए हैं तो उसे घटा देगा | अब बैंक के पास आपके बारे में एक स्केल प्राप्त हो जायेगा | अब जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है | बैंक अपने क्रेडिट पॉलिसी को देखते हुए एक क्रेडिट लिमिट तय कर देगा | क्रेडिट लिमिट तय करते समय बैंक कर्ज और कमाई के रेश्यो को ध्यान में रखते हुए सीमा को तय कर देगा | 

इसे भी देखें -तमिल फिल्म सूरराई पोट्रू बेस्ट फिल्म अवार्ड से नवाजा गया |

इसे भी देखें -Kargil Vijay Diwas 2022: कारगिल युद्ध के वो 85 दिन जिसमें भारतीय सैनिक और पाकिस्तान के सैनिक आमने -सामने रहे |

इसे भी पढ़े -यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें2022 | Union Bank of india me Online Account Kaise Khole

 

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें | (how to know credit card limit in hindi )

क्रेडिट कार्ड की लिमिट को जानने के तरीके इस प्रकार है | 

  • अपने क्रेडिट कार्ड के बिलिंग स्टेटेमेंट चेक कीजिये | (check billing statement )

अगर आप क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते है तो बैंक हर महीने आपके बिलिंग स्टेटमेंट को भेजता रहता है | इसमें बिलिंग और क्रेडिट कार्ड के लिमिट की सारी जानकारी होती है | अगर आपको जनवरी महीने का बिल आया तो जनवरी महीने की सारी जानकारी उसमें होगी | 

  • ऑनलाइन अकाउंट के सहारे सारी जानकारी | 

अगर आप ऑनलाइन बिल को ऑपरेट करते है तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में ही सारी जानकारी को देख सकते हैं | अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो आप  बना सकते हैं | 

  • अपने बैंक की शाखा से तुरंत संपर्क करें | (find out visiting your branch )

तीसरा तरीका सबसे आम है आप बैंक में जाकर सारी जानकारी को हासिल कर सकते हैं | जैसे ही आप अपने खाते का कुछ डिटेल देंगे बैंक सारी जानकारी को निकालकर दे देगा | 

Leave a Comment