HDFC Moneyback credit card के लाभ 2022| HDFC moneyback credit card benefits in Hindi

HDFC moneyback credit card benefits in Hindi | HDFC Moneyback credit card के लाभ क्या क्या हैं | 

HDFC Moneyback कार्ड को सितम्बर 2021 में बैंक के द्वारा शुरू किया गया था | HDFC बैंक ने एक्सिस बैंक और SBI बैंक को देखते हुए यह कार्ड लांच किया | इन दोनों बैंको ने यह कार्ड पहले ही लांच किये थे | जो बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया | बाद में HDFC Moneyback कार्ड को लोगों ने पसंद किया | 

अन्य बैंको की तुलना में रिवॉर्ड पॉइंट पर कैशबैक कम प्राप्त होता हैं | इसमें अगर आप 150 रूपये खर्च करते हैं तो रिवॉर्ड पॉइंट 1 % भी नहीं मिलता हैं | 

HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड क्या हैं ?(what is HDFC Moneyback credit card in Hindi )

यह एक विशेष credit card होता हैं | जो कैशबैक के लिए प्रयोग किया जाता हैं | इससे आप हर खरीददारी पर आप रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं | और इस रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम कर सकते हैं | 

आज के समय में हर एक दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग करता हैं | लेकिन उस शॉपिंग का फायदा नहीं उठा पाता हैं | लेकिन अगर आप इस कार्ड की मदद से शॉपिंग करेंगे तो हर एक शॉपिंग पे आपको कैशबैक प्राप्त होता रहेगा | अगर आप इस कार्ड की मदद से फ्यूलिंग करवाते हैं तो भी आपको कैशबैक प्राप्त होगा | 

HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ क्या -क्या हैं | HDFC Moneyback credit card benefits in Hindi 

अगर एंट्री -लेवल कार्ड की बात की जाय तो HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड बहुत ही लोकप्रिय हैं | जो अपने कस्टमर को हर एक ट्रांजेक्शन पर कैशबैक देता हैं | 

यह कार्ड उस व्यक्ति के लिए बहुत अच्छा साबित होता हैं जो बार -बार शॉपिंग को करता हैं | क्योंकि यह रिटेल खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट और ऑनलाइन शॉपिंग पर 2x रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता हैं | 

तो चलिए आज हम HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड के बारे में देखते हैं | 

HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड के प्रमुख फीचर | 

 

आइटम  विवरण 
रिवॉर्ड रेट  0. 008 
जॉइनिंग फीस  500 +टैक्स 
रिवॉर्ड  150 रुपये के ट्रांसजेक्शन पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं | 
ऑनलाइन  150 रुपये पर 2x (4 )रिवॉर्ड पॉइंट 
वेलकम बेनिफिट  सदस्यता शुल्क 500 कैश पॉइंट 
माइलस्टोन  90 दिनों में 20000 रुपये 

 

HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ | HDFC Moneyback credit card benefits in Hindi 

इस कार्ड के बहुत सारे लाभ हैं जो निचे बताये गये हैं | 

  • वेलकम बेनिफिट –अगर आपने जॉइनिंग फीस का भुगतान कर दिया है तो आपको नये कार्ड को अप्लाई करने पर 500 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त हो जायेंगे |
  • रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करना –
  • आप सभी जगह रिटेल ट्रांसजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट को प्राप्त कर सकते है | 
  • अगर आपने 50 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर लिया हैं | इसका मतलब आपको 10 रुपये कैशबैक के रूप में प्राप्त होंगे |  1 पॉइंट =0 . 20 

नियम और शर्त –रिवॉर्ड पॉइंट को सभी जगह ट्रेवल एजेंसी ,फ्लाइट आदि आदि सभी जगह रिडीम किया जा सकता हैं | 

  • रिवॉर्ड पॉइंट 2 साल तक के लिए वैध होती हैं | 

 

  • ऑनलाइन शॉपिंग पर –अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग में कार्ड का प्रयोग करते हैं तो दुगना रिवॉर्ड पॉइंट को प्राप्त कर सकते हैं | 
  • फ्यूल के सरचार्ज के छूट –अगर आप 400 रुपये से अधिक fuel पर खर्च करते हैं तो आपको 1 %की छूट को प्रदान कर दिया जाता हैं | 
  • सुरक्षित ट्रांसजेक्शन –इस कार्ड की मदद से आप बहुत ही सुरक्षित ट्रांसजेक्शन को कर पायेंगे | POS मशीन में इसके माध्यम से सुरक्षित लेनदेन कर पायेंगे | 
  • रिवॉर्ड पॉइंट की वैधता –रिवॉर्ड पॉइंट की वैधता 2 सालों के लिए मान्य होती हैं | 

रिवाल्विंग क्रेडिट क्या होता हैं | 

रिवाल्विंग क्रेडिट में जो भी कार्डधारक होते हैं | वह लाइन ऑफ़ क्रेडिट के अनुसार उधार लेता हैं | वह हर महीने अपने क्रेडिट सीमा के अनुसार उधार ले सकता हैं | अगर आप अपने क्रेडिट सीमा को बरकरार या बढ़ाना चाहते हैं तो सही समय पर उधार को चूका देना होगा | 

HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड की पात्रता | 

  • अगर आप भारत के निवासी हैं तो इस कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं | 
  • सैलरी प्राप्त करने वाले के लिए मानदंड –
  • उम्र 21 से 60 वर्षो के बीच होनी चाहिए | 
  • मासिक आय 25000 रुपये से अधिक होना चाहिए | 
  • सेल्फ -एम्प्लॉयड के लिए मानदंड –

HDFC Moneyback credit card Documents Required 

  • आईडी के रूप में –पासपोर्ट ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड  इनमे से कोई एक | 
  • आय प्रमाण पत्र के रूप में –आयकर रिटर्न दस्तावेज ,फॉर्म 16 ,सैलरी स्लिप ,इनमें से कोई एक | 
  • पता का प्रमाण –पासपोर्ट ,बिजली बिल ,बैंक पासबुक की कॉपी  इनमे से कोई एक | 

HDFC Moneyback credit card Faq in Hindi 

Que  -HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड की लिमिट सीमा क्या होता हैं ?

Ans –यह फिक्स नहीं होता की क्रेडिट सीमा कितना हो सकता हैं | यह व्यक्ति के पुराने रेकॉर्ड ,सिविल स्कोर और उसके पुराने रेकॉर्ड को देखकर बैंक जारी करता हैं | लेकिन कार्ड की सीमा की बात की जाय तो यह 1. 5  से 2 लाख तक होती हैं | न्यूनतम 25000 रुपये हैं | 

Que –क्या HDFC मनीबैक कार्ड को बैंक द्वारा मुफ्त में प्रदान किया जाता हैं ?

Ans –जी ,बिलकुल बैंक इसे मुफ्त में प्रदान करता हैं | उसके अगले वर्ष नवीनीकरण करने पर 500 +GST  शुल्क लिया जाता हैं | और यदि आप 50000 रुपये से अधिक एक वर्ष में खर्च करते हैं | तो अगले साल के लिए माफ़ कर दिया जाता हैं | 

Que –क्या HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड से कैश को निकाला जा सकता है ?

Ans –इससे आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं | लेकिन हर ट्रांसजेक्शन पर 2. 50 % का शुल्क लिया जाता हैं | 

 

Leave a Comment