त्रिफला गुग्गुल के फायदे2021 ,साइड इफेक्ट ,मुख्य घटक क्या है | triphala guggulu uses and benefits in hindi| triphala guggulu patanjali benefits in hindi

त्रिफला गुग्गुल के फायदे | triphala guggulu uses and benefits in hindi | triphala guggulu patanjali benefits in hindi | patanjali triphala tablets 

त्रिफला गुग्गुल क्या होता है ?what is triphala guggul in hindi | 

यह तीन प्रकार के फलो से मिलकर बनाया जाता है | इसलिए इसे त्रिफला कहते है | लेकिन अगर बात करे गुग्गुल की तो यह एक प्रकार का पेड़ होता है | यह गुग्गुल के पेड़ के तने से प्राप्त होता है | जैसे ही पेड़ के तने में किसी भी प्रकार का कट लगाते है | उसमे से गोंद जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलने लगता है | जो कुछ समय बाद बहुत ही कठोर हो जाता है | इसे ही गुग्गुल का नाम देते है | 

यह बहुत सारे रोगो को दूर करता है | आयुर्वेद में इसे रोगो को दूर करने वाले औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है | बवासीर और भगन्दर के लिए यह दवा रामबाण माना जाता है | अगर पथरी का संक्रमण बहुत दिनों से है | उसके लिए भी यह औषधि प्रयोग की जाती है | इसका स्वाद खट्टा ,मीठा ,नमकीन ,और कड़वा होता है | 

त्रिफला गुग्गुल के घटक | triphala guggul ingredients 

  • शुद्ध गुग्गुल 
  • त्रिफला चूर्ण 
  • पीपल का चूर्ण 

त्रिफला गुग्गुल बनाने की विधी इन हिन्दी | triphala guggul banane ki vidhi in hindi 

इसको बनाने का तरीका बहुत ही आसान है | त्रिफला चूर्ण 12 तोला ,पीपल का चूर्ण 4 तोला ,शुद्ध गुग्गुल 20 तोला ,इन सबको लेकर बारीक़ कूटकर घी के साथ 3 -3 रत्ती की गोलिया बना ले | 

Note -1 तोला =11. 66 ग्राम 

1 रत्ती =121 . 50 मिलीग्राम 

त्रिफला गुग्गुल के गुण और उपयोग | triphala guggul uses in hindi 

इसके प्रयोग से भगन्दर ,बवासीर ,सूजन ,वातशूल आदि रोग बहुत शीघ्र अच्छे हो जाते है | भगन्दर और बवासीर में कब्जियत हो जाने से तकलीफ अधिक होती है ,किन्तु त्रिफला गुग्गुलु के सेवन से कब्ज नहीं होने पाता है ,बल्कि पुराना कब्ज भी दूर हो जाता है | 

अतएव यह विशेष लाभदाक है | यह दवा थोड़ी रेचक होते हुए वायुशामक और रसायन है | बवासीर या भगन्दर वे दोनों रोग ऐसे दुखदायक है की रोगी बेचैन हो जाता है | यदि बादी बवासीर हुआ तो मस्से फूल जाते है | उनमे दर्द होने लगता,पेट में वायु भर जाती है ,दस्त कब्ज हो जाता है ,थोड़ा -सा दस्त होता भी है ,तो बहुत कठिनता से | यदि खूनी बवासीर हुआ तो इसमें से रक्त निकलना प्रारम्भ हो जाता है | इसी तरह भगन्दर में दस्त -कब्ज होने से यह भी बढ़ जाता है ,जिससे अत्यधिक दर्द तथा पुरा स्राव होने लगता है | 

त्रिफला गुग्गुलु का इन रोगो में उपयोग करने से बहुत शीघ्र एवं उत्तम लाभ होता है | 

इसे भी पढ़े -बवासीर और भगन्दर को दूर करने के उपाय |

त्रिफला गुग्गुल के फायदे | triphala guggulu uses and benefits in hindi | triphala guggulu patanjali benefits in hindi 

इसके अनेक फायदे है जो बताये गए है | 

  • भगन्दर 
  • बवासीर में प्रयोग 
  • पेट में कब्ज को कम करने में मदद 
  • खूनी बवासीर में राहत 
  • पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद 
  • सूजन को कम करने में | 
  • इम्यून सिस्टम बढ़ाने में | 
  • जोड़ो के दर्द से राहत | 
  • वजन को कम करने में | 
  • डिप्रेशन को कम करने में | 
  • किसी कारणवश शरीर में एलर्जी को कम करने में | 

Triphala guggul मात्रा 

2 से 4 गोली सुबह -शाम त्रिफला क्वाथ या गोमूत्र के साथ दे तुरंत लाभ होगा | 

Note -चिकित्सक के अनुसार ही दवा प्रयोग करे | 

त्रिफला गुग्गुल के साइड इफ़ेक्ट | side effects of triphala guggulu 

  • इसे मधुमेह के रोगी को नहीं देना चाहिए |देने से पहले डॉक्टर की राय ले | 
  • गर्भवती महिलाओं को इसके सेवन से बचना चाहिए | क्योकि दूध में रूकावट हो सकती है | 
  • इसे डॉक्टर की देखरेख में ही ले क्योकि कुछ लोग इस दवा सेवन अपने आप करने लगते है | जिससे कब्ज की समस्या बढ़ जाती है | 

Triphala guggul price 

Triphala guggul patanjali price 

40 tablet की price 33 रुपये है | 

बैद्यनाथ त्रिफला गुग्गुल price 

80 tablet की price 98 रुपये है | 

डाबर त्रिफला गुग्गुल price 

40 tablet की price 57 रुपये है | 

Pravek triphala guggulu  price 

40 tablet की price 50 रुपये है | 

Note -यह रेट बदलती रहती है | अतः दुकान से जाकर रेट पता करे | 

इस दवा को कौन -कौन सी company बनाती है | 

  • बैद्यनाथ त्रिफला गुग्गुल | 
  • डाबर त्रिफला गुग्गुल | 
  • Pravek triphala guggulu | 
  • पतंजलि त्रिफला गुग्गुल | 

Triphala guggul faq in hindi 

Que -क्या इसका सेवन करते समय खट्टे पदार्थ का सेवन कर सकते है | 

Ans -नहीं ,अत्यधिक खट्टे पदार्थ का सेवन न करे क्योकि दवा अच्छी ढंग से काम नहीं करता है | 

Que -क्या इस दवा के साथ शराब का सेवन कर सकते है | 

Ans -नहीं 

Leave a Comment