Tubewell connection in up 2021 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Tubewell connection in up योजना के लिए ऑनलाइन आवदेन | up private tubewell connection yojana | tubewell boring | tubewell irrigation 

Tubewell connection in up 2021 

उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL )के माध्यम से बड़े ही आसानी से घर बैठे निजी नलकूप के लिए बिजली का कनेक्शन ले सकते है | इसके लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश की official website पर जाना होगा | 

अगर बात करे इस योजना की तो govt ने कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है |निजी नलकूप क्षेत्रो को online connection प्रदान करने के लिए यह बनाया गया है | 

इसका कनेक्शन आप 24 घण्टे कभी भी कर सकते है | 

निजी नलकूप कनेक्शन की जानकारी के लिए महत्वपूर्ण बिंदु |uppcl new connection for tubewell 

  • इस ऑनलाइन portal के माध्यम से 1 HP से 25 HP तक नये बिजली संयोजन के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते है | 
  • ऑनलाइन भूगतान के माध्यम से प्रक्रिया शूल्क और अनुमानित लागत का भुगतान किया जा सकता है | 
  • जहा पर बोरिंग करवानी है उसके निरीक्षण के लिए सुविधा के अनुसार तिथि का चयन कर सकते है | 
  • आवदेन का स्टेटस आप बड़े ही आसानी से चेक कर सकते है | और sms अलर्ट की सुविधा भी अपने मोबाइल पर ले सकते है | 

निजी नलकूप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (प्रपत्र )| 

इसे अप्लाई करने के लिए नीचे जो भी दस्तावेज दिए है , उसे प्रयोग करना है | 

पहचान प्रमाण पत्र 

पहचान प्रमाण पत्र के लिए आप इनमे से कोई एक प्रयोग कर सकते है | 

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • Voter id card 

भू -स्वामित्व प्रमाण पत्र 

  • खसरा /खतौनी की प्रति 

बोरिंग प्रमाण पत्र 

  • सम्बंधित ब्लॉक द्वारा प्रमाणित बोरिंग प्रमाण पत्र 

प्रपत्र फॉर्म का प्रयोग 

बिजली सुरक्षा निदेशालय की चालान फीस की छाया प्रति | 

100 रुपये का स्टाम्प सहित अनुबंध प्रपत्र | 

ऑनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र Online Pradushan Praman Patra 2021 | Urgent PUC Certificate Kaise Bnaye |

 

निजी नलकूप योजना के लिए पंजीकरण कैसे करे | Tubewell connection in up

चरण 1 -सबसे पहले ब्राउज़र पर जाकर upenergy.in सर्च करेंगे | फिर uppcl की वेबसाइट पर जायेंगे | 

चरण 2 -जैसे ही uppcl की वेबसाइट खुलेगी | वहा पर consumer corner का option दिखेगा | 

चरण 3 -consumer corner में दाये तरफ connection service का option दिखाई देगा | वहा पर नीचे apply for new electricity connection for private tubewell का option दिखेगा | उस पर क्लिक करेंगे | 

चरण 4 – क्लिक करने पर पंजीकरण फॉर्म पर पहुँच जायेंगे | इस पर दो option दिखाई देगा | 

  1. नए पंजीकरण हेतु क्लिक करे | 
  2. आवेदन लॉगिन | 

चरण 5 -सबसे पहले हमें (1 ) ऑप्शन नए पंजीकरण पर क्लिक करेंगे | नये बिजली संयोजन के आवेदन करने हेतु वहा पर ,नाम ,जन्म तिथि ,ईमेल ,मोबाइल नंबर ,और कैप्चा कोड डालकर भरने होंगे | 

चरण 6 -सब कुछ सही -सही भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा | उसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर user id और password को भेज दिया जायेगा | 

चरण 7 -उपयोगकर्ता लॉगिन करने के लिए पंजीकृत user id और password के माध्यम से डालकर लॉगिन हो सकते है | 

नोट –आवेदन करने की तिथि आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होना चाहिए | 

चरण 8 -लॉगिन होने के बाद फिर से पूरा फॉर्म अच्छे से भरकर submit पर क्लिक कर दे | 

Leave a Comment