कैशोर गुग्गुल के फायदे2021 गुण ,उपयोग ,कैसे बनता है| kaishore guggulu benefits in hindi

कैशोर गुग्गुल के फायदे ,कैसे बनता है | kaishore guggulu benefits in hindi | kaishore guggulu  use in hindi 

कैशोर गुग्गुल क्या होता है | what is kaishore guggulu in hindi |

कैशोर गुग्गुल बहुत ही अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है | अगर शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बहुत अधिक मात्रा में बढ़ गई है तो कैशोर गुग्गुल को देना लाभप्रद है | 

इसके साथ -साथ यह पुराना घुटनो का दर्द ,घाव ,खाँसी ,कोढ़ ,गुल्म ,शोथ ,पेट से सम्बंधित रोग ,पाण्डु ,प्रमेह ,एवं रक्त को साफ करने के लिए प्रयोग किया जाता है | सही बात तो यह है की kaishore guggul को लेते समय किसी प्रकार का पथ्य -परहेज नहीं करना पड़ता है | आयुर्वेद में इसे टॉनिक के रूप में प्रयोग किया जाता है | यह और भी रोगो में फायदा करता है | यह पाचन शक्ति सुधारने के साथ -साथ शरीर में सूजन को भी ठीक करने में प्रयोग किया जाता है | 

यह रक्त को शुद्ध करने के साथ -साथ स्किन की चमड़ी को भी शुद्ध करता है | 

कैशोर गुग्गुल के घटक द्रव्य | kaishore guggulu ingredients in hindi 

  • त्रिफला 
  • गिलोय 
  • शुद्ध गुग्गुल 
  • सोंठ 
  • काली मिर्च 
  • पीपल 
  • वायविडंग 
  • जमालगोटा 
  • जल 
  • हरीतकी 
  • विभितकी 
  • आमलकी 
  • शुंठी 
  • त्रिवृत मूल 
  • दंतिमूल 
  • घृत 

कैशोर गुग्गुल बनाने की विधी | kaishore guggulu banane ki vidhi 

सबसे पहले त्रिफला 3 प्रस्थ और गिलोय 1 प्रस्थ को कूटकर लोहे की कड़ाही में 19 सेर ,3 छटाँक ,1 तोला जल मिला कर काढ़ा बनाये ,जब आधा जल शेष रहे तब उतारकर छान ले | उस काढ़े में 64 तोला उत्तम गुग्गुल डालकर धीमी आग पर पकावे | जब गूगल पतला होकर काढ़े में मिल जाय ,तब छानकर उसको फिर चूल्हे पर डालकर पकावे और कलछुल से चलाते रहे ,जिससे जलने या कढ़ाही में गूगल लगने का भय न रहे | जब गूगल गाढ़ा अर्थाथ गुड़पाक के समान हो जाय तब कड़ाही से निकालकर उसमे त्रिफला 8 तोला ,गिलोय 4 तोला ,सोंठ ,कालीमिर्च ,पीपल और वायविडंग प्रत्येक 2 -2 तोला जमालगोटे की जड़ और निशोथ 1 -1 तोला इन सब दवाओं का महीन चूर्ण करके ऊपर वाले गुग्गुल में मिला कर घी या एरण्ड तेल से कूटकर 3 -3 रत्ती की गोलिया बना ,सूखा कर रख ले | 

Note -1 प्रस्थ =4 तोला 

1 तोला =11. 66 ग्राम 

1 सेर =933 ग्राम 

1 छटाँक =58 ग्राम 

1 रत्ती =121 . 50 मिलीग्राम 

कैशोर गुग्गुल के गुण और उपयोग | kaishore guggulu use in hindi 

इसके सेवन से एकदोषज ,पुराना शुष्क अथवा स्रावयुक्त फैला हुआ घुटनो तक वातरक्त ,घाव खाँसी ,कोढ़ ,गुल्म ,शोथ ,उदररोग ,पाण्डु ,प्रमेह ,पीड़िका आदि का नाश होता है | इसके निरंतर अभ्यास से वायु और रक्त विकार सम्बन्धी सब रोग नष्ट हो जाते है | 

यह गुग्गुल हर समय सेवन किया जा सकता है | एवं इसके में किसी प्रकार का विशेष पथ्य परहेज भी नहीं करना पड़ता है | इसका उपयोग विशेषकर वातरक्त ,कुष्ठ ,और रक्त को साफ करने के प्रयोग किया जाता है | 

इसे भी पढ़े -जोड़ो के दर्द को कम करने के उपाय |

कैशोर गुग्गुल के फायदे |kaishore guggul ke fayde in hindi 

इसके फायदे नीचे बताया गया है | 

  • अगर शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बहुत अधिक बढ़ गई है | तो यह गठिया का कारण बन सकता है | जिसके लिए यह बहुत फायदेमंद है | 
  • इसका प्रयोग खून को साफ करने के लिए किया जाता है | जिससे स्किन सम्बन्धी रोगो में बहुत फायदेमंद है 
  • शरीर में होने वाली त्रिदोष को दूर करने में यह दवा सक्षम है | वात ,पित्त और कफ | 
  • दाद ,खाज ,खुजली में बहुत फायदेमंद | 
  • पेट अगर ख़राब रहता है ,पाचन शक्ति मजबूत नहीं है ,कब्ज और एसिडिटी बनी रहती है | उसके लिए बहुत फायदेमंद है | 
  • यह घाव ,कोढ़ ,पाण्डु रोग ,उदर रोग ,में अत्यन्त लाभकारी | 
  • मधुमेह रोग में लाभकारी | 
  • शरीर में सूजन को कम करने के लिए प्रयोग | 

कैशोर गुग्गुल की सेवन विधी | kaishore guggul dosages in hindi 

इसकी सेवन विधी आसान है ,सुबह -शाम 2 से 4 गोली मंजिष्ठादि क्वाथ या गर्म जल अथवा दूध के साथ प्रयोग करे | अच्छा लाभ होगा | 

Note -दवा प्रयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले | 

Kaishore गुग्गुलु  ,साइड इफ़ेक्ट 

  • गर्भवती महिलाओ को इसे प्रयोग नहीं करना चाहिए | 
  • अगर दस्त की मात्रा बहुत अधिक है तो इसे नहीं लेना चाहिए | 

Kaishore guggul price 

Patanjali kaishore guggul 

40 tablet की price 28 रुपये है | 

Unjha kaishore guggul 

60 tablet की price 94 रुपये है | 

Planet kaishore guggul 

120 tablet की price 415 रुपये है | 

Dabur kaishore guggul 

1000 tablet की price 1094 रुपये है | 

Baidyanath kaishore guggul 

80 tablet की price 120 रुपये है | 

Pravek kaishore guggul 

40 गोली का मूल्य 50 रुपये है |  

Nagarjun kaishore guggul 

60 tablet की price 85 रुपये है | 

Tansukh kaishore guggul 

30 ग्राम की price 153 रुपये है 

Note -यह रेट बदलती रहती है ,शॉप जाकर ही रेट पता करे | 

इस दवा को कौन -कौन सी कंपनी बनाती है | 

इस दवा को बहुत सारी कंपनी बनाती है जो दिया गया है | 

  • तनसुख कैशोर गुग्गुल 
  • डाबर कैशोर गुग्गुल 
  • प्रावेक कैशोर गुग्गुल 
  • बैद्यनाथ कैशोर गुग्गुल 
  • नागार्जुन कैशोर गुग्गुल 
  • पतंजलि कैशोर गुग्गुल 
  • Planet कैशोर गुग्गुल 
  • उंझा कैशोर गुग्गुल 

Kaishore guggul faq in hindi 

Que -क्या इस दवा के सेवन के समय दूध ,सब्जी ,फल ,सलाद ,नमक ,गरम दूध आदि का सेवन कर सकते है | 

Ans -हाँ 

Que -इस दवा के सेवन के समय किन -किन चिजो का सेवन नहीं करना चाहिए | 

Ans -खट्टे पदार्थ ,तीखे पदार्थ ,शराब ,धूम्रपान आदि का सेवन नहीं करना चाहिए | 

 

Leave a Comment